Monday 21 April 2014

अच्छा लगा है ...





कल की सी बात है हम साथ थे, फिर जाने क्यों राहे बदल गयी,
मेरे एहसासों में तो तुम आज भी वैसे ही मुस्कुराते हो ,

उन्ही मुस्कुराहटों मैं भी मुस्कुरा लेती हुँ जरा सा,
फिर जाने क्यों अनजाने भी ये पलकें भीग जाती है

पर अनजाने ही इन पलकों का भीग जाना भी अच्छा लगा है ,
वाकिफ़ है हम हक़ीक़त से फिर जाने क्यों ये ख़्वाब बुनना अच्छा लगा है ,

इन आँखों को जाने क्यों आज भी तेरी याद में जागना अच्छा लगा है ,
कहने को तो हम अकेले है तनहा है इस ज़िन्दगी के सफ़र में,

फिर जाने क्यों अनजाने ही आज़ भी तुम्हे ही चाहते जाना अच्छा लगा है ,
आज अनजाने ही सही तुम्हारा मेरे अल्फाजों में शामिल होना अच्छा लगा है

दीप

Wednesday 16 April 2014

किसी बात पर मैं किसी से खफ़ा हूँ...

Fabulous lyrics and voice of The great Kishore Kumar

किसी बात पर मैं किसी से खफ़ा हूँ
मैं ज़िंदा हूँ पर जिंदगी से खफ़ा हूँ

मुझे दोस्तों से शिकायत हैं शायद
मुझे दुश्मनों से मोहब्बत हैं शायद

मैं इस दोस्ती दुश्मनी से खफ़ा हूँ
खफ़ा हूँ, खफ़ा हूँ, खफ़ा हूँ ...



Tuesday 15 April 2014

अंदाज़...

अंदाज़...






जानती हुँ यहाँ कोई मेरे अपना नहीं,

दूर तक ख़ामोशी है,कोई आवाज़ नहीं,

लगता है कुछ बेखुदी का असर ,

और कुछ दोस्तों की दग़ाबाजी ने कर दी हालत ऐसी,

वरना इस तरह रहना मेरा अंदाज़ नहीं |

दीप

Wednesday 9 April 2014

बेरुखी...

बेरुखी...





वो कुछ यू बेरुखी से दामन संभाले बैठे है

जैसे कभी कोई वास्ता ही ना रहा

माना बुहत है दिल ज़ोर है मेरा सनम

पर तेरा यू नज़र चुराके गुज़र जाना भी ग़वारा नहीं

दीप

Saturday 5 April 2014

Impromptu  Poem...

Impromptu Poem...



कुछ तुम हो खोये खोये से, कुछ हम हैं खाली खाली से

उस पर ये रात की खामोशी और मेरी ये तन्हाई है

ये सर्द हवाएँ और तुम्हारे पास ना होने का ये एहसास

ये अकेलेपन और ये तन्हाइयाँ, और हमारी प्यारी मीठी यादें

कुछ मेरे अनकहे अल्फाज़ और वो दिल के छुपे जज़बात

ये लोगों का हुजूम है पास मेरे, फिर भी सब कुछ है ख़ाली ख़ाली

दीप

Friday 4 April 2014

Amazing..full of emotions lyrics..with equally amazing music...Music: Khayyam; Lyricist: Naqsh Lyallpuri


माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहे के तेरे तलबगार हम नहीं

तन को जला के राख बनाया, बिछा दिया
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं

जिस को निखारा हम ने तमन्ना के खून से
गुलशन में उस बहार के हकदार हम नहीं

धोखा दिया हैं खुद को मोहब्बत के नाम पर
ये किस तरह कहे के गुनहगार हम नहीं


Wednesday 2 April 2014

BOOK REVIEW- “FIND_LOVE.COM BY NEETA IYER”


A very interesting story, which discovers a humorous side of an otherwise serious business of groom hunting for any Indian bride...

This is the debut novel by Neeta Iyer. The story is about ‘Swati Kannan’ who is on hunt of finding right life partner for herself.  The different encounter which most of the time out to be failure one after another. The  story showcase various colors  of life and also rediscover the small everyday joys, self esteem and a female’s own individuality which at times get blurred and comprised when any Indian girl falls to find a right life partner for herself.  

Each and every episode of ‘Swati’s’ encounter with various eligible bachelor is been written very well with complete humour and wittiness in it not to forget the conversations with general lingo which added another feather in the cap for authoress.

Towards the end story progressively turns into love story, the climax was quite interesting with twists and turns. To unfold the same you need to read this book.

Now my Positive viewpoints:

The concept of the story is really something new and absorbing. This is a great achievement by the authoress for writing such a beautiful work of fiction. Even the climax of the story has been scripted well.

Some suggestive points:

Overall the book is good and very well expressed. However at some places the narration becomes to descriptive, could have been cut short by few. (Just a suggestion)  

Final words:

Overall if asked I would say...this is an tremendous job done by Authoress (Neeta iyer) … I would give 4 stars to this book.