Saturday 31 May 2014

I Remember You

I Remember You





I remember how you held me, in your embrace tight so tight.
How you spoke all those sweet talks to me, all over that night.

I still remember when I saw you, for the very first instant.
You just shared welcome pleasantries, and how all I wanted was to be yours.

I remember how I was all yours, as you always to say,
Now I just wonder...Where and why did it go away?

I remember the happiness that you brought with every hug a kiss,
That is the something...which I predominantly miss.

I know that you are happy, happy within your world.
Though I am not because It won’t unless we're together.

I don’t remember when and where I messed up,
Because you couldn't see...when my heart broke when I lost you,

I remember everything you did, everything you do,
Still the truth is...I remember you...all I do...still I love you.
Deep

Tuesday 27 May 2014

नादान ये दिल...

नादान ये दिल...












ये दिल तो है एक आवारा पंछी
दर बा दर फिरता, ये दिल बेवज़ह
बेसब्रा नादान ये तन्हा दिल बेचारा
ना जाने कितने जज़्बात छुपाए

हंसता है जरा ये नासमझ, तो कभी रोता है
जिंदगी की अन्जान राहों पर चले चलता है
हर तरफ़ है अफ़रातफ़री, ना मैं रूकू ना रुके कोई
जानें अनजाने लोगों से राहों में मिलता चलता है

पर ना आराम मिले ना, मिले ठिकाना किसी जगाह
ना जाने क्यों है अरमान बेपनाह इस दिल में
हर चहरे के पीछे एक चेहरा, दर्द छुपाए, दर्द भरा
ना समझे कोई ना ही कोई इसे पहचान सका

हर किसी को है आपनी ही उदासियों का दर्द यहाँ
और ये नादान दिल बस अपने में खोया,
ना जीत सका, ना ही हरा
ये दिल आवारा , बंजारा क्यों, ये न कोई जान सका

दीप

Friday 2 May 2014

लकीरे...



आज मुझे ही नहीं जानते ये लोग जो मेरे हैं,
नहीं पहुचती अब रौशनी यहाँ, बाकी अँधेरे ही अँधेरे हैं |

हाथो में कहा हैं ,सब कुछ मिल जाए वो लकीर,
लकीरे मिली तो माथे में, वक्त के हेरे फेरे हैं |

खाली हाथ लौट रहे है,फिर तेरे शहर से टकराकर,
तेरी नाराज़गी के ये जो सख्त ऊँचे पहरे हैं |

दीप