Monday, 23 February 2015

तस्वीर...


वक़्त बदले तो हर शए बदल जाती है...,

यारी दोस्ती की पहचान बदल जाती है...

और तो और गुज़रते वक़्त के साथ...,

यादों के हर रंग पे भी धुल चढ़ जाती है...

पर जिंदगी में कुछ तस्वीरें ऐसे होती है...,

जो अनचाहे दिल के किसी कोने में रह जाती है...,

लाख चाहो फिर भी अनजाने ही हर साँस के साथ...

निगाहों के सामने चली आती है...!!!

दीप 

Author:

0 comments: